PATNA: झारखण्ड की पूर्व पहली महिला गवर्नर एवं वरिष्ठ राजनीतिज्ञ श्रीमती द्रौपदी मुर्मू को एनडीए द्वारा राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी घोषित किये जाने पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने श्रीमती मुर्मू को बधाई एवं शुभकामना दी हैं।
मंगल पांडेय ने कहा कि नगर पंचायत की पार्षद से लेकर उड़िसा कैबिनेट में मंत्री और झारखंड की राज्यपाल तक का सफर तय करने वाली श्रीमती मुर्मू को राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार घोषित कर एनडीए संसदीय दल ने एक आदिवासी महिला को सर्वोच्च पद पर सम्मान देने का काम किया है।
इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने एनडीए के सभी दलों के सम्मानित नेताओं समेत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और माननीय गृह मंत्री अमित शाह का आभार जताया है।
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट