पटना : बिहार में कोरोना के बढ़ते मामले ने आम लोगों के साथ साथ स्वास्थ्य विभाग की भी चिंता बढ़ा दी है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने एक संवाददाता सम्मेलन कर लोगों को कोरोना के बढ़ते प्रकोप से बचने की सलाह दी है. उन्होंने कहा है कि कोरोना के गाइडलाइन का सबको सख्ती के साथ पालन करना चाहिए.
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने कहा कि दूसरे राज्यों में स्थिति काफी ज्यादा बिगड़ती जा रही है. इसलिए हमें और भी सजग रहना है. सरकार अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रही है और इसके लिए जांच में तेजी लाई जा रही है. इसमें लोगों के सहयोग की भी आवश्यकता है. विभाग अपने स्तर पर इससे निपटने के लिए तत्पर है और इस दिशा में काम किए जा रहे हैं.
प्रत्यय अमृत ने कहा कि आज बिहार में 935 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. 72,418 जांच आज किए गए. जिस तरह की स्थिति बन रही है ऐसे में सावधानी बेहद जरूरी है. इस वर्ष काफी तेजी से संक्रमण फैल रहा है. नियमों का पालन करना नितांत आवश्यक है. यदि आज नहीं संभले तो मुश्किल स्थिति का सामना करना पड़ेगा.
उन्होंने कहा कि मंगलवार को बिहार के सभी डीएम और पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को 12 बजे सभी जिलों के डीएम एसपी के साथ बैठक करेंगे. पिछले बार की तुलना में इस बार वायरस काफी तेजी से लोगो मे फैल रहा है. पटना एम्स में आईसीयू को 20 से 30 किया गया. पीएमसीएच में 100 बेड उपलब्ध है. एनएमसीएच में 100 अतिरिक्त बेड उपलब्ध कराए गए हैं. बेड की कमी नहीं है लेकिन सजग रहना जरूरी है. मुख्यमंत्री प्रतिदिन जिलावार आंकड़ों का समीक्षा कर रहे हैं और दिशा-निर्देश दिया जा रहा है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट