द एचडी न्यूज डेस्क : स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉ. नवीनचंद्र प्रसाद और उनके दो कर्मी रविवार को कोरोना पॉजिटिव हो गए. रिपोर्ट आने के बाद सचिवालय स्थित कार्यालय परिसर में अफरातफरी मच गई. नवीनचंद्र प्रसाद के अलावा उनके साथ काम करने वाला लिपिक और ड्राइवर भी संक्रमित पाए गए हैं.
नवीनचंद्र प्रसाद ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद वे तथा उनके दोनों कर्मी तत्काल होम क्वारंटाइन में चले गए हैं. जानकारी के अनुसार निदेशक प्रमुख इन दिनों लगातार ड्यूटी पर थे और विभाग के प्रधान सचिव सहित अन्य वरीय अधिकारियों के साथ विभागीय बैठकों में शामिल होते रहे हैं. सूत्रों ने बताया कि निदेशक प्रमुख के संक्रमित पाए जाने के बाद उनके कार्यालय कक्ष को सेनेटाइज कराने की तैयारी शुरू कर दी गई है.
आईजीआईएमएस के डायरेक्टर डॉ. प्रो. एनआर विश्वास कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. रविवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके अलावा अस्पताल के अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल समेत 12 डॉक्टर होम क्वारंटाइन में चले गए हैं. ये सभी निदेशक या उनके ड्राइवर के संपर्क में आए थे.
सीएम सचिवाल की सुरक्षा से जुड़ा एक डीएसपी कोरोना संक्रमित पाया गया है. सिविल सर्जन की टीम ने डीएसपी समेत कई वरीय पदाधिकारियों और अधिकारियों के सैंपल जांच के लिए आईजीआईएमएस भेजी थी. डीएसपी के अलावा सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है.