पटना : कोरोना वायरस को लेकर बिहार सरकार अलर्ट हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने बड़ा फैसला लिया है. कोरोना की वजह से स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टी पांच अप्रैल तक रद्द कर दिया है. बिहार सरकार होली को लेकर सर्तकता बरत रही है. राजधानी पटना के एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड के पास खास सावधानियां रखी जा रही है. बाहर से आए लोगों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा.
कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच बिहार स्वास्थ्य विभाग ने बड़ा फैसला लिया है. विभाग ने संक्रमण के रोकथाम साथ ही संक्रमित व्यक्ति के समुचित इलाज के लिए राज्य के सभी डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी है. अस्पताल में पर्याप्त संख्या में डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की मौजूदगी सुनिश्चित करने के लिए विभाग ने ये फैसला लिया है. इस संबंध में विभाग ने बुधवार को नोटिस जारी कर दिया है.