HEALTH – मंकीपॉक्स को लेकर बिहार में अलर्ट जारी किया है। आज स्वास्थ विभाग उच्च स्तरीय बैठक हुई जिसमे बिहार सरकार के अपर मुख्य सचिव सहित सभी मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी और सभी जिलों के सिविल सर्जन मेडिकल कॉलेज से सुपरिटेंडेंट मौजूद हुए थे। 3 दिन पहले डब्ल्यूएचओ की तरफ से मंकीपॉक्स को लेकर अलर्ट आया था और सभी को सचेत किया गया। बिहार सरकार और स्वास्थ्य विभाग पहले से ही सारी जानकारियों को इकट्ठा कर रहा था।
मंकीपॉक्स के दौरान सतर्कता को देखते हुए कुछ निर्देश जारी किये गए है यदि कोई मंकीपॉक्स की जानकारी मिलती है तो किसी चिकित्सक के द्वारा या अन्य स्रोतों से तो तुरंत उस मरीज को अस्पताल पहुंचाए और उनकी चिकित्सकों द्वारा तुरंत जांच करवाई जाए।
बिहार स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है यदि ऐसा कोई सैंपल आता है तो उनको बायोलॉजी लैब पुणे में भेजा जाएगा। साथी सभी सिविल सर्जनों को निर्देश दिया गया है प्रखंड स्तर के जो चिकित्सा पदाधिकारी हैं उन सभी को जानकारियां साझा की जाए सभी सुझाव साझा किया जाए और जो आवश्यक कार्यवाही करनी है या जो अलर्ट रखना है उन सभी बातों के बारे में सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को बताया जाए ताकि ग्रामीण या सुदूर क्षेत्रों में भी कहीं इस तरीके की कोई शिकायत ना मिले जिस पर हम तुरंत कार्रवाई कर सके।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट