नंदन निराला की रिपोर्ट
चकाई रेफरल अस्पताल में गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण चिकित्सकों द्वारा किया गया। सभी महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने एवं प्रत्येक माह नियमित रूप से प्रसव से पूर्व की जांच कराते रहने की सलाह दी। प्रभारी चिकित्सक डॉ. रमेश प्रसाद ने बताया कि प्रत्येक माह की 9 तारीख को अस्पताल में यह जांच शिविर लगाया जाता है जिसमें गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है। उन्होंने वंचित गर्भवती महिलाओं को भी अस्पताल में आकर नियमित रूप से अपने स्वास्थ्य की जांच कराने की सलाह दी। मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक उपेंद्र कुमार, बीपीएम सहित अन्य लोग मौजूद थे.