रांची : झारखंड सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा जगन्नाथपुर थाना परिसर में हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया. संस्था के द्वारा जगन्नाथपुर थाना परिसर में हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें हमारी संस्था JSWF के साथ AROGYAM health care Dr.Rajesh kr. General physician और उनके सहयोगियों और उनके साथ shweta shikha Tirkey physiotherapist matri chaya hospital के द्वारा जगन्नाथपुर थाना के सभी पुलिस अधिकारी के अलावा आस पास के आम जनता ने भी जांच मे भाग लिया. इसमें लगभग 100 लोगों ने भाग लिया.

गौरी रानी की रिपोर्ट