छपरा : जिले के मढौरा प्रखंड के गौरा पंचायत के मुखिया सुरेंद्र प्रसाद एवं समाजसेवी रमेश राय के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने स्वच्छता अभियान में भाग लिया. सभी ने हाथों में झाड़ू, टोकरी और कुदाल लिए सोमवार की सुबह गौरा बाजार, ओपी रोड सहित मुख्य मार्ग पर सफाई की.
सफाई अभियान की शुरुआत गौरा ओपी से ठीक सामने मुख्य सड़क से गौरा मुख्य पथ होते हुए बस स्टैंड और फिर वहां से तेजपुरवा रोड तक सफाई और कचड़े का उठाव हुआ. गौरा ओपी से शुरू हुई इस अभियान में गौरा ओपी प्रभारी कपिलदेव यादव ने भी स्वच्छता अभियान की सराहना करते हुए सफाई में सहयोग किए. इस दौरान गौरा मुखिया सुरेन्द्र प्रसाद ने कहा कि महात्मा गांधी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था.
उन्होंने ‘स्वच्छ भारत’ का सपना देखा था जिसके लिए वह चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें. और उसी को चरितार्थ करने के उद्देशय से स्वच्छता अभियान चलाया गया है. वहीं अब ठंड की बढ़ते प्रकोप को लेकर बाजारों में अलाव की व्यवस्था भी की जाएगी. ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके. इस दौरान भुटेली राय, साधु राय, दिनेश राय, विनोद प्रसाद नेता, सुदामा ठाकुर, पंडित डोम, दशरथ डोम, बच्चा लाल साह, विश्वनाथ सिंह, मनोज साह, राजेन्द्र राय, जीउत साह और प्रणव कुमार शामिल थे.
बिपिन मिश्रा की रिपोर्ट