द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना में आज देश के मुखिया का जमावड़ा देखने को मिल रहा है. इस कार्यक्रम में बिहार सरकार के उद्योग मंत्री व एमएलसी सैयद शाहनवाज हुसैन, बीजेपी एमएलसी व राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी डॉ. संजय मयूख, बिहार एमएलसी इंजिनियर सच्चिदानंद राय के साथ कई और बीजेपी के नेता मौजूद हैं.
पटना में ‘बिहार ग्राम संसद’ का आयोजन हुआ. जिसमें पूरे देश के 100 चुनिंदा मुखिया का जमवाड़ा हुआ है. इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रजवल्ति करके किया गया. बीजेपी के तमाम नेताओं के साथ इस कार्यक्रम का आरंभ किया गया. इस कार्यक्रम में भारी संख्या में नेता भी मौजूद हैं.
आपको बता दें कि इस सिलसिले में आगामी नौ मार्च को भी एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें कहा गया था कि बिहार में पंचायती राज व्यवस्था का चुनाव होना है. इस चुनाव को लेकर लोगों में कुछ ज्यादा ही उत्साह है. उनकी पूरी टीम ग्रास रूट लेवल तक पंचायत प्रतिनिधियों को जागरूक करना चाहती है. उन्हें बताना चाहती है कि उनका अधिकार क्या है और वह गांव के विकास के लिए क्या कुछ कर सकते हैं.
विधान पार्षद संजय मयूख ने कहा था कि यह एक अनूठी पहल है. इस पहल को गांव-गांव तक लेकर जाना है. ग्राम स्वराज की अवधारणा को मजबूत करना है. पंचायत प्रतिनिधियों को जागरूक करना है. केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को भी गांव-गांव तक पहुंचाना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है.
कार्यक्रम के संयोजक राय केशव शर्मा ने कहा कि उनकी टीम बिहार के प्रत्येक पंचायत तक नेटवर्क बना चुकी है. वहां के पंचायत प्रतिनिधियों को जागरूक किया जा रहा है. उन्हें उनके अधिकारों के बारे में बताया जा रहा है. साथ ही कई बड़े और छोटे उद्योगों को साथ लाने की कोशिश कर रहे जो गांव की प्रगति में मददगार होगी.
उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बेगूसराय में बड़ी कंपनी के साथ हमारी करार हो गया है. करीब 400 से 500 लोगों को रोजगार मिलेगी. वहीं उन्होंने कहा कि विपक्ष के तरफ से विधान परिषद में सवाल पूछा गया था. उसी सवाल पर शहनवाज हुसैन ने जवाब दिया कि विपक्ष का वह समय आ गया है कि चांदी और लोहे से खरीदकर हमारे घर पर मसाला पीसने के लिए तैयार हो जाएं. क्योंकि बिहार में बड़ी-बड़ी कंपनी आने के लिए तैयार है. अगर हमें उद्योग मंत्री बनाया गए हैं तो उसका फायदा बिहार के लोगों को मिलेगा.
बिहार के लिए बहुत बड़े योजना का शुभारंभ जल्द से जल्द करेंगे. बड़ी-बड़ी कंपनियां लाने की बातें हो रही है. उद्योग विभाग से जुड़े सवाल जवाब मुखिया के शो में दिया. मुखिया ग्राम सांसद के कार्यक्रम में मुखिया के हर सवालों का जवाब विभाग के मंत्री ने दिया. बिहार ग्राम संसद गांव बुनियाद के सवालों पर उन्होंने कई सवालों के जवाब सही तरीके से दिया. उद्योग विभाग से जुड़े मुद्दों पर विपक्ष से भी बात हो रही है.
उन्होंने कहा कि गुलाब का फूल देंगे, अच्छी कॉफी पिलाएंगे, अधिकारी मुस्कुराकर बात करेंगे. सारे क्लीयरेंस होने के बाद आप बिहार में इंडस्ट्री लगाने को जाएंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का इरादा है कि कोई चक्कर न काटें. सिंगल विंडो सिस्टम पहले भी था. इसके लिए एक से दो साल जमीन के लिए बिहटा में चक्कर लगा रहे हैं. फलाना बाबू से मिल भी जाएं कोई बाबू गिरी नहीं होगी. एकदम करप्शन और फ्री जीरो टॉलरेंस नियम लागू की जाएगी. एक ईमानदार मुख्यमंत्री हैं. उनके रहते हम सब पाबंदी करेंगे.
वहीं बीजेपी एमएलसी इंजिनियर सच्चिदानंद राय ने द एचडी न्यूज से खास बातचीत में एक बड़ी कह दी है. उन्होंने कहा कि बिहार में बड़े पैमाने पर उद्योग लगाएंगे. सच्चिदानंद राय ने कहा कि बिहार में युवाओं के लिए आने वाले दिनों में करीब 500 करोड़ का उद्योग लगाएंगे.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट