बेगूसराय : जिले में एक बार फिर मुखिया के दबंगई देखने को मिला. जहां एक युवक को बुलेट गाड़ी चोरी के आरोप में सात घंटे तक घर में बंद कर लाठी-डंडे से तथा पिस्टल के बट से जमकर बेरहमी से पिटाई करता रहा. वहीं मुखिया से युवक रहम की भीख मांगते रहे लेकिन मुखिया एक भी नहीं सुनी और उस युवक को पीटता रहा. इस पिटाई में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना बरौनी थाना क्षेत्र की है. घायल युवक की पहचान बरौनी थाना क्षेत्र के मोसादपुर निवासी अनिल सिंह के पुत्र कपिल देव कुमार के रूप में की गई है.
कपिल देव ने आरोप लगाया कि जब हम अपने घर से बगीचा की ओर गए हुए थे. उसी दौरान बथौली पंचायत के मुखिया चंदन साह उस बगीचे में पहुंचे और वहां पर जितने भी लोग थे सभी लोग को मुखिया चंदन साह के द्वारा भगा दिया गया. वहां से हम को जबरन मुखिया चंदन साह एक रूम में ले गया और एक दर्जन से अधिक लोग को बुला लिया. उसके बाद बहरामी से लाठी डंडे एवं पिस्टल के वट से पीटना शुरू कर दिया तथा जान से मारने का प्रयास किया. सभी लोग लाठी डंडे से पीट रहे थे. उस दरमियान सभी लोग से गुहार भी लगाई लेकिन कोई लोग मेरे गुहार तक नहीं सुनी और बेरहमी से पीटता रहा. जब तक हम अधमरा नहीं हो गए तब तक वह लोग मारता रहा. जब हम बेहोश हो गए हैं तो वह लोग सोचा कि यह अब मर गया और उसके बाद वह लोग वहां से चला गया.
प्रीति युवक ने कहा कि मुखिया के द्वारा शाम 7:00 बजे लेकर एक बजे रात तक हम को बेरहमी से सभी लोग पीटता रहा. जब वह लोग चला गया. बहुत देर बाद होश आया उसके बाद किसी तरह वहां से निकलकर अपने घर मम्मी को फोन किए. फिर मम्मी आई आनन-फानन में किसी तरह उठा उठा के इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. युवक का कहना है कि मेरे पास 10 हजार रुपिया और एक साइकिल भी उन लोग के द्वारा ले लिया गया.
पीड़ित युवक ने बताया कि चार दिन पहले मुखिया के घर से बुलेट गाड़ी चोरी हो गया था. मुखिया के द्वारा जबरन मुझ पर आरोप लगाया कि तुम ही बुलेट गाड़ी चोरी किया है हम चोरी करते तो मार खाने की क्या आवश्यकता थी इसी का आरोप लगाकर बहरामी से पिटाई किया. फिलहाल युवक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. वहीं इस घटना से पूरे परिवार दहशत के माहौल में जी रहे हैं. बरौनी थाने की पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
जीवेश तरुण की रिपोर्ट