द एचडी न्यूज डेस्क : अगर आप एचडीएफसी बैंक के ग्राहक हैं तो आपकी भी किस्मत बदलने वाली है. जानकारी हो कि आमतौर पर लोग बैंकों में डिपॉजिट के जरिए पैसे डबल करते हैं लेकिन शेयर बाजार का मामला कुछ अलग है. शेयर बाजार में कुछ ऐसे भी बैंक हैं जिन्होंने निवेशकों के निवेश को कई गुना बढ़ा दिया. जिस भी निवेशक ने बैंक के स्टॉक में एक लाख रुपए लगाए, वो आज करोड़पति बन गया है. प्राइवेट सेक्टर के एचडीएफसी बैंक इसका सबसे सही उदाहरण है.
एचडीएफसी बैंक के स्टॉक ने पिछले 22 साल में 16950 फीसदी रिटर्न दिया है. इस शेयर का भाव सिंगल डिजिट से चार अंकों तक पहुंच चुका है. 15 अक्टूबर 1999 को एचडीएफसी बैंक का शेयर मूल्य एनएसई पर 9.82 रुपए के स्तर पर था. इसका भाव आज 1680 रुपए के स्तर तक बढ़ गया है. बीते सोमवार को शेयर के भाव ने 1,724.30 रुपए के ऑल टाइम हाई लेवल को टच किया था.
5 साल में कितना रिटर्न
पिछले 5 वर्षों में, एचडीएफसी बैंक के शेयर की कीमत लगभग 635 रुपए प्रति स्टॉक के स्तर से बढ़कर 1,724.30 रुपए हो गई है. ये करीब 170 प्रतिशत का रिटर्न दे रही है. पिछले एक साल में, एचडीएफसी बैंक के शेयर ने लगभग 1200 रुपए से 1,724.30 रुपए के स्तर को छु लिया। इस लिहाज से 40 प्रतिशत का रिटर्न दिखता है. पिछले 6 महीनों में, एचडीएफसी बैंक के शेयर की कीमत 1412 रुपए से बढ़कर 1,724.30 रुपए के स्तर पर पहुंच गई. इस अवधि में लगभग 20 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई.
निवेशक हुए मालामाल
करीब 22 साल पहले एचडीएफसी बैंक के शेयर में जिन निवेशकों ने एक लाख रुपए का भी दांव लगाया होगा, वो आज करोड़पति हो चुके हैं. मान लीजिए कि आपने 9.82 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से एक लाख रुपए लगाए होंगे तो आज आपकी रकम 1.70 करोड़ रुपए हो गइै है। किसी निवेशक ने 5 साल पहले एचडीएफसी बैंक के शेयरों में 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसके 2.65 लाख रुपए बन गए हैं. अगर निवेशक ने एक साल पहले एचडीएफसी बैंक के शेयरों में 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसे 1.40 लाख रुपए मिलेंगे.