देश में कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए जहां कई सामाजिक संगठनों के द्वारा लोगों को खाद्य सामग्री देने का काम किया जा रहा है वहीं कई संगठन खाना बनाकर भी लोगों को खिलाते नजर आ रहे हैं ,हजारीबाग के सदर विधायक मनीष जायसवाल ने नमो किट का प्रबंध किया है और आपको बता दें कि अपने पूरे परिवार एवं सहयोगियों के साथ मिलकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नमो कीट का निर्माण किया जा रहा है ,

इस किट में जहां 5 किलो चावल, आधा केजी दाल ,नमक, दो आलू ,साबुन इत्यादि भरे हुए हैं वहीं दूसरी ओर लगातार मनीष जायसवाल के कार्यालय से ही रसोई जलता नजर आ रहा है इस रसोई के माध्यम से लगातार सैकड़ों लोगों को खाना खिलाने का काम किया जा रहा है और जहां खाना पहुंचाने की बात है वहां खाना भी पहुंचाने का काम लगातार जारी है सदर विधायक मनीष जायसवाल ने इस संबंध में बताया है कि उनके द्वारा लगभग एक करोड़ रुपए खर्च करने का संकल्प लिया गया है वह भी अपने निजी मद से साथ ही 50,000 पैकेट बनाने का उनका लक्ष्य है

आपको बता दें कि हजारीबाग के अति प्रतिष्ठित व्यवसायिक फैमिली से तालुकात रखते हैं । मनीष जायसवाल और समाज सेवा के क्षेत्र में उनके पूर्वजों का भी नाम रहा है.

हजारीबाग से संघप्रिया वशिष्ट की रिपोर्ट