हजारीबाग : पुलिस अधीक्षक हजारीबाग को सूचना मिली कि गांजा का एक बड़ा खेप उजले रंग के टाटा पिकअप वैन से रांची के रास्ते से होकर बिहार की ओर जाने वाला है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर कमल किशोर के नेतृत्व में उक्त सूचना का सत्यापन हेतु मांसीपीडी कोनार पेट्रोल पंप के सामने एनएच-33 पर चेकिंग में निगरानी शुरू की गई. रांची की ओर से एक उजले रंग का टाटा पिकअप वैन आते देख इसे पुलिस बल के सहयोग से रोका गया पिकअप वैन में बैठे चालक एवं उसके बगल का व्यक्ति भागने का प्रयास किया जिसे रोका गया.
टाटा पिकअप के डाला में बने बॉक्स की तलाशी लेने पर बॉक्स के अंदर छिपाकर रखा गया. 41 पैकेट प्लास्टिक से लपेटा हुआ गांजा का पैकेट बरामद हुआ. वजन कराने पर प्रत्येक पैकेट में चार किलोग्राम 164 किलो गांजा बरामद किया गया है. जो कि उड़ीसा का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि कोरापुट उड़ीसा से लोड करके नवीन सिंह को देने के लिए बिहार ले जाया जा रहा था. गांजा लाने के लिए इन लोगों को 20000 हजार रुपया मिलता. इनके साथ से ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड और 41 पैकेट कुल 164 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है.
संघप्रिय वशिष्ठ की रिपोर्ट