हजारीबाग : सदर थाना क्षेत्र के बघवा तालाब के समीप एक 60 वर्षीय व्यक्ति की फांसी से मौत हुई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हालांकि फांसी से मौत के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है.
बताते चलें कि मृतक व्यक्ति एक संभ्रांत परिवार से आते है. मृतक की बहु वार्ड पार्षद है और पुत्र पूर्व रामनवमी महासमिति का सक्रिय सदस्य रहा है. फिलहाल पुलिस को अब तक ना तो कोई सुसाइड नोट मिला है और ना ही कारणों का पता चल पाया है.
संघप्रिय वशिष्ठ की रिपोर्ट