हजारीबाग : जिले में विकट परिस्थिति आन पड़ी है. ऐसा ही बताया आज हजारीबाग के उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह ने उपायुक्त ने कहा कि शुक्रवार को हजारीबाग जिले में जो सात कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. वे सभी सेपरेट केसेस हैं एक साथ नहीं आए थे सब अलग-अलग जगहों से आए थे और अपने अपने गांव चले गए थे. जब उन्हें एहसास हुआ कि उनकी स्थिति काफी बेहतर नहीं है तो वे चेकअप कराने अस्पताल पहुंचे जहां उन्हें बरही एवं सिलवार में कोरेंटिन कर दिया गया था.
इससे यह तो साफ हो जाता है कि वे लोग कोई 20 व्यक्तियों के साथ बाहर से आए थे. तो कोई 40 व्यक्तियों के साथ आए थे. वे सभी अपने अपने घरों को चले गए हैं और हो ना हो किसी न किसी को अगर संक्रमण होगा तो वे संक्रमण फैला रहे होंगे. ऐसे में ट्रेसिंग का कार्य तेजी से जारी है. लेकिन कल परसों आने वाले पर्व ईद के मौके पर कहीं यह संक्रमण और ज्यादा न फैल जाए. इसके लिए लोगों को एहतियात बरतने को कहा गया है जिले में पहले से ज्यादा सतर्कता जरूरी है. ऐसा संदेश देने का काम उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह ने किया है.
संघप्रिय वशिस्ठ की रिपोर्ट