रांची ब्यूरो
रांची: तेलंगाना के लिंगमपल्ली स्टेशन से हटिया के लिए 02704 से ट्रेन करीब 12 सौ मजदूरो को लेकर शुक्रवार रात 11 बजे हटिया स्टेशन पहुंचेगी। जिसे लेकर प्रशासनिक तैयारियां पुख्ता है। 50 बसों के जरिये सभी मजदूरों को उनके गृह जिले भेजा जाएगा, जहां जिले की सीमा पर उनका मेडिकल कराया जाएगा। इन मजदूरों में रांची के भी चार लोग शामिल हैं, जिनका मेडिकल टेस्ट पारस अस्पताल में होना है। वहीं गढ़वा के 450, पलामू के 250 और बोकारो जिले के करीब 100 लोग इस ट्रेन में सवार हैं।
ट्रेन के आने को लेकर क्या कुछ इंतेज़ाम है? उसे देखने सिटी एसपी भी पहुंचे और स्टेशन परिसर का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि करीब 50 बसों के जरिये मजदूरों को उनके गृह जिले भेजा जाएगा। सोशल डिस्टसन मेंटेन हो इसे लेकर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती भी होगी। स्टेशन पर 30 पदाधिकारियों को भी नियुक्त किया गया है। सिटी एसपी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिनके भी परिजन आ रहे हैं, उन्हें रिसीव करने कोई हटिया स्टेशन न आए।