PATNA : बिहार में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग अब आम बात हो गई है. कई बार ऐसे मामले सामने आये हैं जहां शादी के दौरान भारी भीड़ की बीच फायरिंग की गई. हालांकि, यह लोगों के लिए कई बार खतरनाक साबित हुई है. क्योंकि कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है. वहीं, पुलिस भी इस तरह के मामले को लेकर सजग है लेकिन इसके बावजूद हर्ष फायरिंग का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है.
इसी क्रम में खबर राजधानी पटना के बाईपास थाना क्षेत्र से है जहां के एक शादी का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, इस वीडियो में देखा जा रहा है कि शादी समारोह को लेकर बच्चे से लेकर बुजुर्ग जुटे हैं. लोगों की भारी भीड़ है और इसी भीड़ में एक युवक हाथ में बंदूक ले कर हर्ष फायरिंग कर रहा है. वहीं, वहां मौजूद एक अन्य युवक उसका वीडियो बना रहा है.
बता दें कि, इससे पहले भी कई बार खबरें सामने आ चुकी है कि हर्ष फायरिंग के दौरान किसी को गोली लग गई और उसकी मौत हो गयी. लेकिन, इसके बावजूद लोगों के बीच सजगता नहीं दिख रही है. आये दिन इस तरह के मामले सामने आते रहते हैं. वहीं, इस मामले को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है.
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट