रांची : झारखंड में गुरुवार को 3,480 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 पॉजिटिव संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर एक लाख 51 हजार 272 हो गई है. जबकि राज्य में कोरोन के एक्टिव केस 20 हजार 651 हो गए हैं. वहीं बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना से 28 लोगों की मौत हो गई है.
झारखंड के स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, राज्य में अब स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर एक लाख 29 हजार 301 हो गई है. आज 1325 संक्रमित मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली. वहीं 28 संक्रमितों की मौत राज्य के अलग-अलग अस्पतालों में हो गई. इसके साथ ही कोविड-19 संक्रमण से मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 1320 पहुंच गई है. अभी राज्य में 20,651 मरीजों का इलाज कोविड अस्पतालों और होम आइसोलेशन में चल रहा है.
रांची में मिले 1393 नए संक्रमित
रांची में सबसे अधिक 1393 नए संक्रमित मिले. वहीं पश्चिमी सिंहभूम (492), बोकारो (194), चतरा (25), देवघर (156), धनबाद (136), दुमका (39), गढ़वा (41), गिरिडीह (14), गोड्डा (57), गुमला (94), हजारीबाग (104), जामताड़ा (33), खूंटी (73), कोडरमा (145), लातेहार (56), लोहरदगा (37), पाकुड़ (19), पलामू (52), रामगढ़ (96), साहेबगंज (53), सरायकेला (40), सिमडेगा (71) और पश्चिमी सिंहभूम जिले में 60 नए संक्रमित मिले.
कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने वाले मरीजों का दर घटा
वहीं राज्य में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने वाले मरीजों का दर घटकर 85.47 प्रतिशत जा पहुंचा है, जबकि राष्ट्रीय औसत 88.30 प्रतिशत है. वहीं मृत्यु दर 0.87 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय औसत 1.20 प्रतिशत है.