बिहार के गोपालगंज जिले में लगातार हो रही बारिश और नदियों के जलस्तर में हुई बढ़ोतरी के बाद नए-नवेले सत्तरघाट पुल का एक अप्रोच ब्रिज ढह गया। बुधवार को हुई यह घटना गुरुवार को मीडिया में छाई रही। शुक्रवार को हिन्दुस्तान टाइम्स की एक खबर को री-ट्वीट करते हुए क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है और पूछा है कि क्या सिर्फ बालू से ही ब्रिज बना दिया था?

भज्जी ने तंज करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘नया ब्रिज?’ कौन सा सीमेंट इस्तेमाल किया भाई… सिर्फ बालू से बना दिया क्या?’ दरअसल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जून के महीने में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गोपालगंज में बने सत्तरघाट पुल का उद्घाटन किया था। इसी पुल से लगभग दो किमी दूर गोपालगंज की ओर एक 18 मी लम्बाई के छोटे पुल का पहुंच पथ कट गया। यह छोटा पुल गंडक नदी पर है जबकि सत्तरघाट पुल अभी भी सुरक्षित है।