चकाई से अमित कौशिक की रिपोर्ट
चकाई प्रखंड के बामदह पंचायत के मुखिया हनूप बेसरा गांव गांव जाकर मास्क सेनेटाइजर साबुन का गरीबो के बीच वितरण किया गया ,जिसमे कारीझाल, बाघापथार , चांदो सौल, जोगियातरी, जो बटिया जंगल के बीच मैं बसा हुआ गांव है वहां जाकर कोरोना जैसे महामारी बीमारी के बारे में लोगों को जागरूक किया

और सबों को अपने अपने घरों में रहने को कहा और सरकार के द्वारा जो गरीबी रेखा में आते हैं उन्हें चिन्हित कर राशन दिलवाने का कार्य पंचायत के मुखिया और वार्ड को लिस्ट बनाकर प्रखंड में सूचित करना है की जो मजदूर वर्ग के हैं जिनको खाने-पीने के लिए दिक्कत हो रही है वैसे लोगों को मुखिया के द्वारा चिन्हित किया जा रहा है और बीपीएल अंत्योदय में जिसका नाम नहीं है जो गरीब है उसका घर घर जाकर बामदह पंचायत के मुखिया हनूप बैसरा लिस्ट बनवा रहे हैं की उनके पंचायत में कोई गरीब भूखा नहीं रहे और अपने अस्तर से मुखिया जी ने गरीबों को राशन और पैसे भी बाटे हैं .
