PATNA : आज भी इस कलयुग में हनुमान जी की साधना-आराधना बहुत ज्यादा फलदायी मानी गई है। इतना ही नहीं हिंदू मान्यता के अनुसार चिरंजीवी माने जाने वाले हनुमान जी की जयंती चैत्र मास के शुक्लपक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है। बता दें पंचांग के अनुसार इस साल बजरंगी की जयंती 06 अप्रैल 2023 को मनाई जाएगी।
ऐसा माना जाता है कि ,सभी संकटों को पलक झपकते दूर करने वाले महावीर हनुमान की पूजा, जप और व्रत के लिए इसे सबसे उत्तम दिन है। चैत्र पूर्णिमा तिथि का आरंभ ,05 अक्टूबर 2023 यानी आज को प्रात:काल 09:19 बजे से है। और चैत्र पूर्णिमा तिथि की समाप्ति 06 अप्रैल 2023 को प्रात:काल 10:04 बजे तक है।
बता दें कि , सभी संकटों से उबारने करने वाले हनुमान जी की कृपा पाने के लिए हनुमान जयंती पर पूरे विधि-विधान से व्रत और पूजन करना चाहिए। बजरंगी के नाम का व्रत रखने के लिए साधक को इस दिन सूर्योदय से पहले उठकर स्नान-ध्यान करने के बाद उगते हुए सूर्य देवता को अर्घ्य देना चाहिए। इसके बाद हाथ में थोड़ा सा जल लेकर हनुमान जी के व्रत को विधि-विधान से करने का संकल्प करना चाहिए।
इसकेसाथ ही किसी हनुमान मंदिर में जाकर या फिर अपने घर में हनुमान जी के चित्र के सामने लाल रंग के आसन पर बैठकर उनकी विधि विधान से पूजा करना चाहिए। और हनुमान जयंती के दिन बजरंगी की पूजा में लाल रंग के पुष्प और फल चढ़ाएं। इतना ही नहीं हनुमान जी को गुड़ और चना का भोग लगाने के बाद मीठा पान चढ़ाएं।और विश्वास के साथ सुंदरकांड का पाठ करें।
पटना से सुरभि सिंह की रिपोर्ट