छपरा : बिहार सरकार कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की ओर से छपरा में जिला स्तरीय विद्यालय खुलकुद प्रतियागिता 2021-22 का आयोजन किया गया है. आज मशरक स्थित राजकीयकृत माध्यमिक विद्यालय में हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें बालक एवं बालिका ने भाग लिया.
आपको बता दें कि अंडर-14 बालक और बालिका खिलाड़ियों ने बाजी मारी. वहीं अंडर-17 में भी बालक और बालिका ने मैच जीते जबकि अंटर-19 में बालक ने बाजी मारी. इस मैच को देखने के लिए काफी संख्या में महिला और पुरुष लोग मौजूद थे. आज सुबह बिहार विधान परिषद के निववर्तमान एमएलसी सच्चिदानंद राय खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया, साथ ही बच्चों के साथ ग्रुप फोटो ली. सभी खिलाड़ियों को मैच के साथ-साथ उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी.

