PATNA : महाराष्ट्र में शिवसेना के संस्थापक और बाल ठाकरे के पुत्र उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे आज पटना आ रहे हैं. आज पटना में वे बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से राबड़ी आवास पर मुलाकात करेंगे. वहीं, दोनों की मुलाकात को लेकर सियासत में अब हलचल होना शुरू हो गया है. आदित्य ठाकरे और तेजस्वी यादव की मुलाकात को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.
इस बीच जीतन राम मांझी की पार्टी हम ने बड़ा बयान दे दिया है. दरअसल, हम के राष्ट्रिय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने केंद्र सरकार को चेता दिया है. दानिश रिजवान ने कहा कि, आदित्य ठाकरे और तेजस्वी यादव की मुलाकात निःसंदेश देश की राजनीति में एक नया आयाम साबित होगा. ये दोनों युवा हैं और नयी पीढ़ी और नई सोच के नेता हैं. अगर ये दोनों मिल रहे हैं तो इसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आएंगे।
साथ ही कहा कि, इन दोनों की मुलाकात राष्ट्रीय स्तर पर एक ऐसा समीकरण बन कर आएगा जो निःसंदेश केंद्र सरकार की नींद उड़ा देगी. बता दें कि, बिहार से जुड़े मुद्दों को लेकर जीतन राम मांझी की पार्टी आये दिन प्रतिक्रिया देती रहती है. वहीं, आज का दिन कई मायनों में खास माना जा रहा है. हालांकि, यह भी बात सामने आई है कि बीजेपी के खिलाफ विपक्षी एकजुटता को लेकर दोनों के बीच बातचीत होगी.
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट