पटना : राजद नेता और पूर्व मंत्री श्याम रजक के जदयू विधायकों को लेकर दिए गए बयान ने सूबे के सियासी पारा बढ़ा दिया है. राजद नेता के बयान पर पलटवार का दौर जारी है. इसी क्रम में हम ने भी श्याम रजक के बयान पर पलटवार किया है. हम ने कहा कि 14 जनवरी को सारी तस्वीर साफ हो जाएगी कि किसके विधायक कहां जाते हैं.

हम प्रवक्ता और नेता दानिश रिजवान ने कहा कि राजद नेता श्याम रजक का बयान अपने आप में हास्यास्पद है. हमें समझ नहीं आता वो किस तरीके इस तरह का बयान दे रहे हैं. कौन सा पार्टी का नेता कौन सी पार्टी में शामिल होगा इसका फैसला 14 तारीख के बाद हो जाएगा.
दानिश रिजवान ने कहा कि श्याम रजक आप चिंता मत कीजिए. हम बता देंगे कि राजद और कांग्रेस के कितने विधायक एनडीए के साथ आने को तैयार बैठे हैं. वहीं, आप जो भविष्यवाणी कर रहे हैं, पहले आप यह तय कर लीजिए कि आप खुद 14 जनवरी के बाद राजद में रहेंगे या नहीं रहेंगे. उन्होंने कहा कि एनडीए पूरी तरह से इंटेक्ट है. हमारे बीच किसी तरह का कोई मतभेद नहीं है. हम पूरी मजबूती के साथ नीतीश कुमार के साथ खड़े हैं. यह बात बिल्कुल साफ है कि बिहार की जनता ने हमपर भरोसा किया है और हम उनके विकास के लिए काम कर रहे हैं.

मालूम हो कि पूर्व मंत्री और राजद नेता श्याम रजक ने मंगलवार को कहा कि जदयू के 17 विधायक राजद के संपर्क में हैं. जल्द ही जदयू में बड़ी टूट हो सकती है. श्याम रजक का कहना है कि अगर जदयू के विधायक राजद में शामिल होते हैं तो उनको बहुत फायदा होगा. ऐसा करने के लिए जदयू के विधायक इतनी जल्दीबाजी है कि उनको तारीख और समय की कोई चिंता नहीं है.
उन्होंने कहा कि जो खुद जदयू पार्टी को तोड़ने के लिए तैयार हैं, तो ऐसे में दूसरे को तोड़ने की जरूरत ही नहीं है. उनके पार्टी में कोई जाकर क्या करेगा? अगर जदयू के विधायक हमारी पार्टी में आते है तो उनको लाभ भी होगा. जदयू 71 सीट से 43 सीट पर आ गई है. जो शक्तिहीन व्यक्ति है वह किसी दूसरे को कैसे सपोर्ट कर सकता है. शक्तिहीन से ऐसी अपेक्षा नहीं कि जा सकती है.