द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार सरकार के मंत्री रामसूरत राय के आवास के बाहर राजस्व विभाग के अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया. आवास के बाहर अर्धनग्न होकर छात्रों ने जबरदस्त बवाल किया. मौके पर पुलिस पहुंचकर किसी तरह मामले को शांत करवाया.
अभ्यर्थियों का कहना है कि राजस्व विभाग में 2019 में 5000 वैकेंसी निकली थी. जिसमें से लगभग 3000 अभ्यर्थियों को नौकरी मिल गई है लेकिन बाकी बचे हुए 2000 आज सड़कों पर अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं. हर बार अभ्यर्थियों को आश्वसान मिलता है, लेकिन आज तक नौकरी नहीं मिली. सभी अभ्यर्थी फूट-फूटकर रोकर अपनी आपबीती सुना रहे हैं. प्रशासन ने बलपूर्वक सभी अभ्यर्थियों को मंत्री के आवास से हटाया दिया है.
प्रदर्शन की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को मंत्री के आवास से हटाने की कोशिश की. काफी देर बाद पुलिस ने स्थिति को समान्य किया और छात्रों के वहां से हटाया. दरअसल, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में भूमि सर्वेक्षण कार्य में 22 सौ खाली पदों को अगले माह में भरने के आश्वासन के बाद भी अब तक इनकी नियुक्ति नहीं हुई. लिहाजा आज अमीन के अभ्यर्थी छात्रों के द्वारा राजस्व भूमि सुधार विभाग के मंत्री के घर के बाहर प्रदर्शन किया.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट