द एचडी न्यूज डेस्क : कोरोना की वजह से हजयात्रा पर संकट गहरा गया है. अभी तक सउदी सरकार ने फैसला नहीं लिया है कि जुलाई के आखिरी सप्ताह में होने वाला हज इसबार होगा या नहीं. 15 जून को सउदी सरकार इस पर फैसला लेने वाली है. अगर हज होगा तो कितने लोगों को मक्का मदीना आने की इजाजत होगी यह भी फैसला होना अभी बाकी है. हो सकता है कोरोना को देखते हुए इस बार सउदी सरकार केवल स्थानीय लोगों को ही हज की इजाजत दे. इसके अलावा दुनिया के कुछ प्रमुख लोगों को भी मुबारक सफऱ की इजाजत मिल सकती है.
बता दें कि हर साल भारत समेत दुनिया के करीब 25 लाख मुसलमान हज करने और अल्लाह के घर का दीदार करने मक्का-मदीना जाते हैं. भारत से इस साल करीब दो लाख लोगों को हज पर जाना है जबकि बिहार से करीब पांच हजार लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाले देश इंडोनेशिया ने अपने नागरिकों को हज पर जाने से मना करा दिया है. भारत सरकार की तरफ से फिलहाल ऐसा कोई फैसला नहीं किया गया है.
बिहार में हज से पहले यात्रा पर जाने वालों को प्रशिक्षण दिया जाता है. तैयारियों महीने भर पहले शुरु कर दी जाती है. लेकिन कोरोना कहर की वजह से इस बार हज यात्रा को लेकर बिहार में शासन प्रशासन की तरफ से भी कोई हरकत नहीं दिख रही है. ऐसे में इस बात की आशंका है कि शायद इस साल लोगों को हज का मुबारक मौका हासिल न हो.