PATNA : गुरु नानक देव जी महाराज के 554वें प्रकाश पर्व को लेकर पटना साहिब तख्त श्री हरिमंदिर साहिब गुरुद्वारा रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया हैं. वहीं, पूरा हरि मंदिर लाईट से सराबोर है जो गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व का अहसास करा रहा है। वहीं, लाइटों का चकाचौंध लगातार श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। आपको बता दें कि, प्रकाश पर्व के मौके पर देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंचे हैं.
गुरु नानक महाराज के दरबार में स्थानीय लोगों की भीड़ भी देखी गई और साथ ही साथ इस मौके पर गुरु नानक जी महाराज के दरबार में लंगर की पूरी व्यवस्था की गई है, जहां श्रद्धालु लंगर छक कर इस पर्व का आनंद लेते हैं. यह भी बता दें, कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी गुरुद्वारा पहुंचे थे. जहां उन्होंने मत्था टेका और इसके साथ ही राज्य और देश की खुशहाली को लेकर कामना की.
इसके साथ ही इस दौरान सिख संप्रदाय के लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काम की जमकर सराहना की. इस दौरान श्रद्धालुओं ने इस बार नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री बनाने की बात कही. साथ ही कहा कि, सीएम नीतीश कुमार पीएम मोदी से दो कदम आगे हैं. बिहार में सिख संप्रदाय के लिए नीतीश कुमार ने बहुत काम किया है. इस बार पूरा सिख संप्रदाय उनके साथ हैं और नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बन कर रहेंगे.
पटना से अनिल कुमार की रिपोर्ट