बेगूसराय : जिले में आज शादी की खुशी गम में उस समय तब्दील हो गया जब दूल्हे के बड़े भाई की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. वहीं दो अन्य बराती गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कंकौल एसएच 55 के समीप की है. मृतक की पहचान वीरपुर थाना क्षेत्र के सिकरहुला निवासी आशीष ठाकुर के पुत्र भरत कुमार ठाकुर के रूप में की गई है. वहीं दोनों घायल व्यक्ति की पहचान नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के नीमा चांदपुरा निवासी विक्रम कुमार एवं हरिशंकर ठाकुर के रूप में की गई है.
बताया जाता है कि बीती रात सिकरहुला गांव से लड़के के बड़े भाई अपने दो साथियों के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर बरात लाखों जा रहा था. जैसे ही मोटरसाइकिल कंकौल के पास पहुंचा उसी दरमियान अचानक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्ति को रौद दिया. जिससे लड़के के बड़े भाई सहित दो अन्य बरती गंभीर रूप से घायल हो गया. वहां पर मौजूद लोग इसकी सूचना मुफस्सिल थाना पुलिस को दी मौके पर मुफस्सिल थाना पुलिस पहुंचकर तीनों घायल को इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दरमियां लड़के की बड़े भाई की मौत हो गई वहीं दो अन्य बरती अभी भी गंभीर रूप से घायल है जिसका स्थिति नाजुक बनी हुई है.
फिलहाल मुफस्सिल थाने के पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं इस घटना के बाद शादी की खुशी गम में तब्दील हो गया है और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो चुका है.
जीवेश तरुण की रिपोर्ट