द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने मध्याह्न भोजन योजना को लेकर सभी जिला पदाधिकारी, सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को पत्र लिखकर दिशा निर्देश जारी किए हैं. सभी प्रारम्भिक विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना के तहत निर्देश दिए गए हैं कि भोजन परोसने के 30 मिनट पूर्व उसे चखा जाए. साथ ही हेडमास्टरों से अनुरोध किया गया है कि वह भी पंक्ति में बैठकर बच्चों के साथ खाएं ताकि अपनत्व की भावना जागृत हो सके.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट