PATNA :बिहार के वर्तमान राज्यपाल फागू चौहान आज विदा हो गए।इसके साथ ही पटना एयरपोर्ट पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्रीबता दें , उपमुख्यमंत्री सहित बिहार सरकार के कई मंत्री और अधिकारी मौजूद रहे है।फागू चौहान पटना से अपने गृह राज्य उत्तर प्रदेश गये हैं. वहां से वे मेघालय जायेंगे, जहां पर उन्हें राज्यपाल का शेष कार्यकाल पूरा करना है.
आपको बता दें पिछले दिनों ही राष्ट्रपति ने उन्हें मेघालय का राज्यपाल बनाया गया है. हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर को बिहार का राज्यपाल बनाया गया है. राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर 18 फरवरी को बिहार के नये राज्यपाल के रूप में शपथ लेंगे. एयरपोर्ट रवाना होने से पहले बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा और पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने राजभवन जाकर फागू चौहान से मुलाकात की और शुभकामनाएं दी.
पटना से विशाल भरद्वाज की रिपोर्ट