द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है. पटना में अपराधियों का तांडव जारी है. अपराधियों ने फ्लिपकार्ट पिकअप सेंटर में 15 लाख की लूट की है. नकाबपोश अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. कर्मचारियों को बंधक बनाकर लाखों की लूट की है.
आपको बता दें कि पटना के फुलवारी शरीफ इलाके में लूटपाट की घटना हुई है. सीसीटीवी का डीवीआर भी लेकर लुटेरे फरार हो गए हैं. तीन अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया. एम्स-नौबतपुर रोड स्थित सेंटर में लूट हुई. बुधवार की रात नकाबपोशों ने लूटपाट की. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस मौके ए वारदात पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है.