पलामू : जिले में लगातार साइबर अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. ज्यादातर बैंक से जुड़े साइबर अपराध का मामला पलामू जिला साइबर थाना में दर्द हो रहा है. बता दें कि एक माह में 100 के करीब मामले दर्ज हो रहें हैं. जिसमें ज्यादातर ऑनलाइन चिटफंड का मामला दर्ज हो रहा है. किसी से मोबाइल फोन पर ओटीपी मांगना या फिर उसके अकाउंट को हैक कर पैसे की निकासी जैसे मामले ज्यादातर साइबर थाने में दर्ज हो रहे हैं.
मगर जिस तरह से थाना में मामला दर्ज हो रहा है. उस तरह कार्रवाई नहीं हो पा रही है. साइबर थाना में टेक्नीशियन व स्टाप की कमी की वजह से मामलों का निपटारा में काफी वक्त लग रहा है. साइबर अपराध का शकार पंजीरी कला गांव का एक युवक खलील अंसारी की माने तो 16 जनवरी 2020 को एक मामला दर्ज कराया था. जिसमें खलील अंसारी के अकाउंट से किसी ने कॉल कर पैसे की निकासी कर ली थी. मगर अभी तक मामले पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. खलील की माने तो परिजन बनकर साइबर अपराधी ने फोन कर 10 हजार रुपए की निकासी कर ली थी.
इधर, मामले में डीएसपी संदीप गुप्ता की माने तो लगातार लोगों को जागरुक किया जा रहा है. जागरुकता की कमी के कारण साइबर अपराध बढ़ रहे हैं. पुलिस प्रशासन भी लगातार लोगों को सतर्क रहने को लेकर जागरुक करती है. इतना ही नहीं डीएसपी ने यह भी स्वीकार किया है कि साइबर थाने में कुछ टेक्नीशियन की कमी होने की वजह से मामलों का जल्द निपटारा नहीं हो पा रहा है.
विवेक सहाय की रिपोर्ट