PATNA : खबर पटना से आ रही है। जहां केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता आरसीपी सिंह पटना आ रहे हैं। ऐसे में उनके स्वागत के लिए पटना में जगह जगह पर पोस्टर लगाए गए हैं और बड़े-बड़े नेता उनका एयरपोर्ट पर इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें कि हाल में ही पूर्व केंद्रीय मंत्री और आरसीपी सिंह ने भाजपा का दामन थामा है।
इसको लेकर बीजेपी में भी पूरी तरीके से सजधज कर तैयार है। साथ ही साथ ढोल नगाड़े बजाए जा रहे हैं। वही उसको लेकर आज पार्टी दफ्तर में मिलन समारोह भी रखा गया। जो पूरी तरीके से तैयारी कर दी गई और उनके स्वागत अभिनंदन के लिए पूरा पटना पोस्टरों से सजा दिया गया है।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट