द एचडी न्यूज डेस्क : राज्य की राजधानी पटना में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर बिहार बीजेपी की ओर से भव्य तैयारी चल रही है. प्रदेश कार्यालय से लेकर पटना के हर चौक-चौराहे पर अमित शाह का पोस्टर लगा हुआ है. बता दें कि बाबू वीर कुंवर सिंह की 22 अप्रैल की जयंती को लेकर अमित शाह पटना आ रहे हैं. वीर कुंवर सिंह की जयंती को बीजेपी की तरफ से भव्य बनाने की तैयारी चल रही है.
आपको बता दें कि अमित शाह 23 अप्रैल को आरा के जगदीशपुर जाएंगे. वहीं पर कार्यक्रम की तैयारी की गई है. बीजेपी विजय उत्सव के तौर पर मनाएगी. बिहार में तीन दिनों तक हलचल तेज है. पटना से लेकर आरा तक उनके स्वागत के लिए पटना के कार्यकर्ता बीजेपी के तिरंगा झंडा लेकर विजय उत्सव मनाएंगे. उनका स्वागत पूरे पटना में किया जाएगा.
दरअसल, गृह मंत्री अमित शाह 22 अप्रैल को शाम छह बजे पटना आएंगे. पटना के एक निजी होटल में वह रूकेंगे. साथ ही 23 अप्रैल को सुबह ही आरा के जगदीशपुर के लिए रवाना होंगे. इस विजय उत्सव के माध्यम से कई राजनीतिक चर्चाएं भी होगी और अमित शाह कई तरह के रणनीति भी तैयार करेंगे.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट