PATNA – बिहार भारतीय जनता पार्टी के लिए आगामी 2 दिन यानी कि 30 और 31 जुलाई काफी अहम और महत्वपूर्ण रहनेवाला है क्योंकि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा खुद पटना आ रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के इतिहास में पहली बार संयुक्त मोर्चे की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया जा रहा है। इस बैठक के लिए भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने बिहार की राजधानी पटना को चुना है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इस 2 दिनों तक चलने वाली बैठक में शामिल होने पटना पहुंच रहे हैं। इसको लेकर बिहार भाजपा के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। पटना की तमाम सड़कों को भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा पोस्टर और बैनर से भर दिया गया है।
यह पहली बार होगा कि बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सारे सदस्य एक साथ एक मंच पर मौजूद होंगे। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बैठक में मौजूद राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सारे सदस्यों को संबोधित करेंगे और आगामी चुनावों को लेकर किस तरह से भाजपा मजबूत हो यह रणनीतियां भी बनाएंगे और 31 जुलाई को दो दिवसीय बैठक का समापन होगा। बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह समापन समारोह में शामिल होंगे।
पहली बार आयोजित इस दो दिवसीय बैठक को यादगार बनाने के लिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के नेतृत्व में तमाम भारतीय जनता पार्टी के नेता कार्यकर्ता और भाजपा कोटे के कई बिहार सरकार के मंत्री जुट गए हैं और युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रही हैं। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय को भी पूरी तरह सजाया गया है। जेपी नड्डा 30 जून को लगभग 11:00 बजे पटना पहुंचेंगे और पटना एयरपोर्ट से सीधे राष्ट्रीय अध्यक्ष पटना हाई कोर्ट स्थित बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। उसके बाद पटना हाई कोर्ट से पटना जेपी गोलंबर तक राष्ट्रीय अध्यक्ष का रोड शो भी होगा। इसको लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई है। सड़कों के किनारे स्वागत मंच भी बनाए जा रहे है जिस पर चढ़ के तमाम कार्यकर्ता और नेता अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात करेंगे और उनका स्वागत करेंगे। इस बैठक को यादगार बनाने में बिहार भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट