PATNA :शिक्षक अभ्यर्थी आज महा आंदोलन के लिए तैयार है और उन्होंने विधानसभा घेराव की चेतावनी दे दी है। लेकिन पटना के डाकबंगला चौराहे पर शिक्षक अभ्यर्थियों को रोकने की पूरी तैयारी कर ली गई है। वहीं आपको बता दें कि ,बैरिकेडिंग पूरी तरह से लगा दी गई है और भारी संख्या में पुलिस वालों की तैनाती कर दी गई है।
वहीं इस मौके पर डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर संजय कुमार खुद सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं और पुलिस पदाधिकारियों को कड़े दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं। डीएसपी का साफतौर पर कहना है कि , किसी भी कीमत पर शिक्षक अभ्यर्थी को डाकबंगला चौराहे से आगे जाने की अनुमति नहीं होगी। इतना ही नहीं उनका कहना है ,अगर जरूरत पड़ने पर पुलिस शिक्षक अभ्यर्थियों को रोकने के लिए बल प्रयोग भी कर सकती है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट