PATNA: सुप्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु, “आर्ट ऑफ लिविंग” के संस्थापक, पद्मविभूषण श्री श्री रविशंकर का आज जन्मदिन है। जन्मदिन के मौके पर पटना के रविन्द्र भवन में शाम 6 बेज सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया है। परम पूज्य गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी के शुभ जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले खास कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है।
कार्यक्रम का शुभारंभ बिहार के माननीय उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया जायेगा। इस अवसर पर कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, डॉ प्रेम कुमार सभापति याचिका समिति बिहार विधानसभा सहित अन्य गणमान्य अतिथी गण उपस्थित रहेंगे।
इस शुभ अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग बिहार के एपेक्स रमेश कुमार ने पूरी जानकारी दी। जिन्होंने पटना के लोगों से अपील की है कि सुप्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु, “आर्ट ऑफ लिविंग” के संस्थापक, पद्मविभूषण श्री श्री रविशंकर का आज जन्मदिन के मौके पर पटना के रविन्द्र भवन में पहुंचकर सांस्कृतिक संध्या का आनंद लें।
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट