PATNA : सदन हो या सड़क बीजेपी सरकार पर हमला करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. लगातार बीजेपी सरकार को घेरने का काम कर रही है. किसी न किसी मुद्दे पर हर दिन सरकार को लगातार जहरीली शराब से मौत को लेकर घेरने का काम कर रही है. वहीं, अब पोस्टर के जरिए भी सरकार को घेरने का काम कर रही हो और पोस्टर लगाया गया है बीजेपी कार्यालय के बाहर। पोस्टर के एक तरफ लिखा है कि ‘जो कहा सो किया’ वहीं दूसरी तरफ लिखा कि ‘महागठबंधन ने सिर्फ ठगा है’.
यानी महागठबंधन पर हमला और बीजेपी ने जो कार्य किए हैं उसको लेकर उपलब्धियां बताई। वहीं उन्होंने लिखा है कि, वर्ष 2020 और 21 रिकॉर्ड 36 लाख मैट्रिक टन धान की खरीद की गई एवं दलहन की खरीद को भी एमएसटीसी पर सुनिश्चित किया गया. वहीं, डीएम स्वास्थ्य योजना के तहत दरभंगा में दूसरे एम्स के निर्माण के लिए 200 एकड़ भूमि उपलब्ध कराई गई. वहीं नई शिक्षा नीति के तहत बिहार में मेडिकल की पढ़ाई हिंदी भाषा में उपलब्ध कराई गई. यह बीजेपी की उपलब्धियां हैं जिसमें एक उपलब्धियां और है कि पीएम आवास योजना के तहत वर्ष 2020-21 और 22 में कुल 9 करोड़ 5284 घरों का निर्माण कराया गया.
दूसरी ओर महागठबंधन ने सिर्फ ठगा है. बताया कि, किसानों के कृषि ऋण को माफ करने का वादा किया था लेकिन अब तक इस विषय पर कोई बात नहीं हुई. दूसरी बिजली निजी करण को समाप्त करने तथा सौ यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा की थी, बेरोजगार युवाओं को पंद्रह सौ तथा होनहार बेटियों को स्कूटी देने की घोषणा की गई थी लेकिन अब तक इसका कोई जिक्र नहीं हुआ. तीसरी टोला सेवा और मिड डे मील की कर्मियों को स्थाई सरकारी नौकरी तब्दील करने की घोषणा की थी लेकिन अब तक इस विषय पर भी बात करना भी छोड़ दिया। यह महागठबंधन के वादे सिर्फ ठगबंधन बन चुके हैं.
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट