PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है। जहां ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र के लोगों ने विधानसभा घेराव मार्च निकाला है। इसके साथ ही मानदेय व स्थायीकरण को लेकर ग्राम रक्षा दल के सदस्य विधानसभा घेराव करने निकले हैं। हालांकि पुलिस ने उन्हें पटना के जेपी गोलंबर पर रोक दिया है.
बता दें ,इनकी मांग है कि हम लोग लंबे समय से काम कर रहे हैं लेकिन सरकार हमें मानदेय नहीं दे रही है। बिहार सरकार की कई योजनाओं को हमने घर घर पहुंचाया है लोगों को जागरूक किया है शराबबंदी को सफल बनाने में भी हमारा काफी ज्यादा योगदान रहा है लेकिन फिर भी सरकार नहीं सुनती है.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट