रांची : झारखंड की राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में झारखंड सरकार की ओर से आज मुख्य समारोह का आयोजन किया गया है. यहां राज्यपाल रमेश बैस ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. दूसरा आयोजन दुमका में किया गया है. वहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गणतंत्र दिवस का राष्ट्रध्वज फहराया और जन गण मन का गान किया. मोरहाबादी मैदान रांची में गणतंत्र दिवस का उत्साह देखते बन रहा है. यहां शानदार पुलिस परेड का आयोजन किया गया है. राष्ट्रध्वज फहराने के बाद सभी लोगों ने तिरंगे को सेल्यूट किया. पूरा मोरहाबादी मैदान राष्ट्रीय गीत से गूंज रहा है.
दुमका में मुख्यमंत्री हेमंत का अभिभाषण
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने अभिभाषण में कहा कि प्राकृतिक सौंदर्य एवं खनिज संपदा से सुशोभित, वीर सपूतों के संघर्ष एवं बलिदान से सिंचित संताल परगना की इस सांस्कृतिक, आध्यात्मिक एवं ऐतिहासिक भूमि से मैं समस्त झारखंडवासियों को 73वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई देता हूं, तथा अभिनंदन करता हूं.
इस अवसर पर मैं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरु, डॉ. राजेंद्र प्रसाद, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, बाबा साहब डा. भीमराव अंबेदकर, मौलाना अबुल कलाम आजाद, सरदार बल्लभ भाई पटेल सदृश्य राष्ट्र निर्माताओं के साथ-साथ झारखंड के सभी महान विभूतियों भगवान बिरसा मुंडा, तिलका मांझी, वीर शहीद सिदो-कान्हु, चांद-भैरव, बहन फूलो-झानो, वीर बुधु भगत, जतरा टाना भगत, नीलांबर-पीताम्बर, शेख भिखारी, पांडेय गणपत राय एवं शहीद विश्वनाथ शाहदेव को श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं.