RANCHI: झारखंड में जारी सियासी उठापटक के बीच राज्यपाल रमेश बैस दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। बताया जा रहा है कि वो अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं।
गुरुवार को ही महागठबंधन के नेताओं ने राज्यपाल से मुलाकात की थी राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर मुख्यमंत्री पर स्थिति स्पष्ट करने को कहा था। इसी बीच हेमंत सोरेन ने एक बड़ा दांव खेला है।
सरकार ने 5 सितंबर को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है। ऐसा कहा जा रहा है कि इस दौरान सोरेन सरकार अपना बहुमत पेश कर सकती है। इसके अलावा कुछ बड़ा निर्णय लेने की बात भी सामने आ रही है।
इसके मद्देनजर अब CM हेमंत सोरेन के फिलहाल रायपुर आने की संभावना कम है। वे झारखंड में रहकर ही सियासी समीकरण को साध सकते हैं, जबकि UPA के 30 विधायक फिलहाल रायपुर के मेफेयर होटल में ही रहेंगे।
रांची से गौरी रानी की रिपोर्ट