द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में राज्य स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी बिहार डिजिपेक्स-2022 का आयोजन 24 से 27 फरवरी तक किया जा रहा है. इस प्रदर्शनी का उद्घाटन राज्यपाल फागू चौहान के करकमलों में होगा. 10 सालों बाद इस तरह की अनूठी राज्य स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी का आयोजन हमारे पटना शहर में होने जा रहा है. इससे पहले यह आयोजन 2012 में किया गया था. इस आयोजन में बिहार के पटना सहित सुदूर जिलों के बहुसंख्यक डाक टिकट संग्रहक भी हिस्सा ले रहे हैं. इन डाक टिकट संग्रहकों का डाक संग्रह भी इस प्रदर्शनी का अहम हिस्सा बनेगी.
आपको बता दें कि पटना जीपीओ के प्रांगण में राज्य स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी को ऑनलाइन/वर्चुअल तरीके से 24 फरवरी से 27 फरवरी तक आम जन के लिए प्रदर्शित किया जाएगा. इसका अवलोकन देश के समस्त छात्र-छात्राएं और युवा इत्यादि कर सकेंगे. जिसका वेबसाईट www.bihardigipex2022.com है. इस प्रदर्शनी का थीम ‘इंडिया रिच कल्चरल हेरिटेज’ रखा गया है. उद्घाटन समारोह में तीन विशेष आवरण का अनावरण जो कि राजभवन बिहार, सुखेत मॉडल और अनसंग हीरोज शशक्तिकरण, बेटी पढ़ाओ, ईपिक+वोट, पाटली वृक्ष, पंचायती राज संस्थान, कोविड मेडिकल किट और शराबबंदी पर भी विशेष आवरण का विमोचन किया जाएगा. उद्घाटन समारोह में बाल पुरस्कार प्राप्त धीरज कुमार को सम्मानित किया जाएगा.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट