रांची : भारत आज 72वां गणतंत्र दिवस समारोह मना रहा है. देश के हर हिस्से में गणतंत्र दिवस की धूम है. झारखंड की राजधानी रांची में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह आयोजित किया गया. यहां राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने ध्वाजारोहण किया. इसके पहले उन्होंने परेड का निरीक्षण किया. आज परेड के बाद विभिन्न विभागों की झांकी भी निकाली गई. जिसमें पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, वन पर्यावरण विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, गृह विभाग, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, आईपीआरडी, पर्यटन विभाग, परिवहन विभाग, स्वास्थ्य विभाग और खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा झांकियों का प्रदर्शन किया गया है. झांकियों में अग्रणी भूमिका में गांधी के अनुयायी टाना भगत नजर आ रहे थे.
कोविड-19 के मध्य नजर झांकियों में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया है एक झांकी में अधिकतम 10 व्यक्तियों या कलाकारों को ही शामिल होने की अनुमति दी गई है. इस दौरान राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने मुरारी लाल मीणा एडीजी विशेष शाखा और संपत मीणा ज्वाइंट डायरेक्टर प्रतिनियुक्ति सीबीआई दिल्ली को विशिष्ट सेवा पदक से भी सम्मानित किया. साथ ही आठ को सराहनीय सेवा पदक से भी सम्मानित किया गया है. जिसमें साकेत कुमार सिंह आईजी अभियान सह प्रवक्ता झारखंड कैलाश प्रसाद हवलदार आईआरबी मुख्य है. हालांकि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कार्यक्रम को छोटा रखा गया है.
गणतंत्र दिवस के अभिभाषण में महामहिम राज्यपाल ने देश के महान विभूतियों को नमन करते हुए उनके मार्गदर्शन में लोगों को चलने का आवाहन किया. साथ ही कोरोना महामारी में कोरोना वारियर्स की भूमिका को सराहनीय बताया. राज्य सरकार के राज्य की जनता के प्रति लिए संकल्पों और कार्यों को अभिभाषण में राज्यपाल ने बताया. गणतंत्र दिवस को लेकर रांची सहित पूरे राज्या में सुरक्षा के पुख्ताा प्रबंध किए गए हैं. सुरक्षाबलों की अतिरिक्तभ तैनाती की गई है. ट्रैफिक रूट में भी बदलाव किया गया है.
गौरी रानी की रिपोर्ट