पटना : भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 96वीं जयंती आज पूरा देश मना रहा है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह सहित देश के तमाम बड़े से लेकर छोटे नेता ने अपने प्रिय नेता अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर नमन किया. इस मौके पर आज बिहार के राज्यपाल फागू चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व डिप्टी सीएम व राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी, पटना साहिब विधायक नंदकिशोर यादव, दीघा विधायक संजीव चौरसिया, कुम्हरार विधायक अरुण कुमार सिन्हा और पटना डीएम कुमार रवि सहित कई बड़े व छोटे नेता ने उन्हें याद किया. सभी ने ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी.

वहीं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत-रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर अपने आवास 1 अणे मार्ग पर माल्यार्पण कर उन्हें शत्-शत् नमन किया एवं अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी, पटना साहिब के विधायक नंदकिशोर यादव, दीघा विधायक संजीव चौरसिया और कुम्हरार विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने पाटलिपुत्र पार्क, पटना में पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया. पटना के पाटलिपुत्रा पार्क स्थित उनकी प्रतिमा पर जिलाधिकारी कुमार रवि माल्यार्पण किया.



