द एचडी न्यूज डेस्क : पटना जिला के बख्तियारपुर में आज राज्यपाल फागू चौहान और सीएम नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पांच महानुभावों की आदमकम प्रतिमा का अनावरण किया. इस कार्यक्रम में राज्यपाल और सीएम के अलावा पथ निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, विभाग के सचिव कुमार रवि व अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे.
आपको बता दें कि राज्यपाल फागू चौहान के कर कमलों द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपस्थिति में (VC के माध्यम से) पांच महानुभावों की आदमकद प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम किया गया.
जिन महानुभावों की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया गया उनका नाम
1. स्व. पंडित शीलभद्र याजी-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर, बख्तियापुर
2. शहीद मोगल सिंह-प्रखंड कार्यालय परिसर, बख्तियारपुर
3. शहीद नाथून सिंह यादव-न्यू बाईपास रोड, राघोपुर, बख्तियारपुर
4. स्व. डूमर सिंह-श्री गणेश उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय परिसर, बख्तियारपुर
5. स्व. कविराज रामलखन सिंह-डाकबंगला परिसर, बख्तियारपुर
शिवम झा की रिपोर्ट