द एचडी न्यूज डेस्क : पूरे देश में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152वीं व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 118वीं जयंती मनायी जा रही है. दिल्ली में राष्ट्रपिता के समाधि स्थल राजघाट और शास्त्री के समाधि स्थल विजय घाट पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं बिहार के राज्यपाल फागू चौहान और सीएम नीतीश कुमार पटना के गांधी मैदान स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर उन्होंने पुष्प अर्पण किया. दोनों ने महापुरुषों को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन सहित कई लोग मौजूद थे.
नीतीश कुमार ने कहा है कि महात्मा गांधी के विचारों को अपने साथ ही नहीं रखना है. उनके विचारों को नई पीढ़ी तक पहुंचाना है. उनके बताए हुए मार्ग पर चलना है. ताकि देश आगे बढ़े, लोग आगे बढ़े. उनके बताए हुए मार्ग पर लोग चलें. नीतीश कुमार इसके बाद शास्त्री नगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री पार्क गए. देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को नमन किया और उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पण किया.
इस मौके पर जब सीएम से नीति आयोग की तरफ से स्वास्थ्य विभाग को लेकर आए आंकड़ों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ नहीं कहा. वह आगे बढ़ गए. जबकि नीति आयोग की तरफ से आए स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े को लेकर बिहार की राजनीति तेज हो गई है. विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कटाक्ष करते हुए नीतीश कुमार पर हमला किया था. उन्होंने कहा था कि पिछले 15 साल में बिहार सरकार ने जो विकास के दावे किए हैं उसका सच नीति आयोग ने सामने लाकर रख दिया है. इसको लेकर तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर ट्वीट भी किया था.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट