द एचडी न्यूज डेस्क : ‘लौह पुरुष’ सरदार वल्लभ भाई पटेल की 146वीं जयंती पर रविवार को राजकीय जयंती समारोह का आयोजन पटेल चौक स्थित प्रतिमा स्थल पर किया गया. वहां राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सरदार पटेल की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी के अलावा कई गणमान्य मौजूद थे.
इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि
पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की 35वीं पुण्यतिथि पर आईजीआईएमएस परिसर में प्रतिमा स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने श्रद्धांजलि अर्पित की. सूचना और जनसम्पर्क विभाग के कलाकारों ने भजन और देशभक्ति गीतों का गायन किया.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट