द एचडी न्यूज डेस्क : भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की 97वीं जयंती के मौके पर शनिवार को पूरे प्रदेश में कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. राजकीय समारोह राजधानी के पाटलिपुत्र कालोनी स्थित पार्क में अटल प्रतिमा के समीप आयोजित हुआ. इस मौके पर बिहार के राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर उन्हें अपनी श्रद्धा अर्पित की.
वहीं राजकीय समारोह में बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, परिवहन मंत्री शीला कुमारी, सांसद व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, सासंद रामकृपाल यादव, विधायक संजीव चौरसिया, विधायक नंदकिशोर यादव और राज्य नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव छोटू सिंह सहित कई अन्य गणमान्य मौजूद थे.