द एचडी न्यूज डेस्क : पूरी दुनिया के साथ ही भारत में कोरोना का कहर जारी है. लगातार बढ़ रहे आंकड़े सरकार को परेशान कर रहे हैं. हालांकि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें हर मुमकिन प्रयास कर रही है. वहीं लॉकडाउन में देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे प्रवासी मजदूरों को भी अपने राज्य भेजने की कवायद चल रही है.
इसके बाद अब केंद्र सरकार विदेशों में फंसे भारतीयों को भी एयरलिफ्ट कराने का प्लान कर रही है. इसको लेकर भी कवायद शुरु हो गई है. जानकारी के मुताबिक विभिन्न देशों में करीब 14800 लोग फंसे हुए हैं. इन्हें भारत सरकार एयरलिफ्ट कराने पर विचार कर रही है.
7 से 13 मई तक 64 उड़ानें होंगी संचालित
जानकारी के मुताबिक विदेश में फंसे भारतीयों को लाने के लिए सरकार 7 से 13 मई तक 64 उड़ानें संचालित करेगी. दरअसल, कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए हुए लॉकडाउन के बाद खाड़ी देशों के अलावा अमेरिका और यूरोप में भी हजारों भारतीय फंसे हुए हैं जिन्हें एयरलिफ्ट कराने को लेकर सरकार ने प्लान तैयार कर लिया है. विदेश से लोगों को वापस बुलाने के दौरान सोशल डिस्टेंासिंग का खास ख्याल रखा जाएगा. एक फ्लाइट में 200 से 300 यात्रियों को ही बैठाया जाएगा.
एयर इंडिया करेगी उड़ानों को संचालित
केंद्र सरकार विदेशों में रह रहे करीब 14800 भारतीयों को वापस लाने के लिए एक हफ्ते के अंदर 64 फ्लाइट्स भेजेगी. एक रिपोर्ट के मुताबिक ये विशेष उड़ानें अमेरिका, कुवैत, फिलीपींस, बांग्लादेश, ब्रिटेन, सऊदी अरब, मलेशिया और संयुक्तउ अरब अमीरात (यूएई) को भेजी जाएंगी. इस प्लान की शुरुआत बुधवार से होगी. ज्यादातर उड़ानें एयर इंडिया संचालित करेगी.