मढ़ौरा(सारण): स्थानीय न्यू चीनी मिल कॉलोनी में शनिवार को जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर नवनिर्वाचित एमएलसी सच्चिदानंद राय ने कहा कि इस बार मढ़ौरा में नए चीनी मिल को स्थापित कराने के लिए मिशन मोड में वे प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले के सभी सांसद विधायक और विधान पार्षद मढ़ौरा चीनी मिल को चालू कराने को लेकर काफी चिंतित हैं।
वे चाहते हैं कि मढ़ौरा में चीनी मिल के साथ-साथ उसकी 578 एकड़ जमीन पर कुछ अन्य चीजों की फैक्ट्रियां भी लगे। एमएलसी ने कहा कि मढ़ौरा चीनी मिल की जमीनों को चिन्हित करने का निर्देश बैठक में अधिकारियों को दे दी गई है। जमीन चिन्हित होने के बाद इंडस्ट्रियल पार्क बनाने के लिए इस जमीन को उद्योग विभाग को हस्तांतरित कराने का प्रयास किया जाएगा।
एमएलसी ने कहा कि वे सारण में कुछ बेहतर करने के उद्देश्य से बड़े शहरों को छोड़कर अपनी मातृभूमि पर आए हैं। इच्छा का इजहार करते हुए कहा कि वे अपने गृह जिले में कुछ ऐसा करें जो यादगार बन सके। एमएलसी ने साफ शब्दों में कहा कि सारण के साथ सभी सरकारें और जनप्रतिनिधियों ने अन्याय किया है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार मढ़ौरा में कोई फैक्ट्री नहीं लगा पाती है तो वैसी परिस्थिति में वे खुद मढ़ौरा चीनी मिल या अन्य कोई फैक्ट्री लगाकर यहां के युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों की हर समस्या से वे वाकिफ हैं और उनकी बेहतरी के लिए चिंतित भी हैं।
इस दौरान एमएलसी ने वहां मौजूद नगर पंचायत और विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया। इससे पहले इस समारोह के मुख्य अतिथि एमएलसी सच्चिदानंद राय ने अन्य लोगों के साथ दीप जलाकर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर के वार्ड पार्षद मीरा देवी और स्वागत बिलु सिंह ने किया। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन वशिष्ठ कुमार सिंह ने किया। उधर बहुआरा स्मृति भवन में मुखिया अमरेंद्र सिंह की अगुआई में आयोजित इसी तरह के समारोह में एमएलसी द्वारा कई पंचायत के जनप्रतिनिधियों का अभिनंदन किया गया। इस मौके पर धीरज सिंह, मुखिया मिथलेश सिंह, रामशंकर सिंह, शशि सिंह, मनोज सिंह, सुमन नट, विपिन सिंह, सुदीश राय, हरेंद्र राय सहित काफी संख्या में वार्ड पार्षद व पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे।
मढ़ौरा से राकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट